आपस में लड़ना समझदारी नहीं बनती है समस्या
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। फार्म हाउस पर दरबार लगाकर समस्या सुनकर समाधान कराते हुए विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि आपस में लड़ना समझदारी नहीं लड़न
फार्म हाउस पर दरबार लगाकर समस्या सुनकर समाधान कराते हुए विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि आपस में लड़ना समझदारी नहीं लड़ने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या जटिल हो जाती है। मेड भी रहती है लड़कर घर और समय बर्बाद होता है। विधायक ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे खेत की मेड तोड़ता था नौकर ने गुस्से में मारने पीटने की बात कही तो नौकर को रोकर खेत पर पहुंचे और मेड तोड़ने वाले पड़ोसी को बुलाकर कहा कितनी जमीन लेनी है ले लो और मेड लगा लो इतनी बात पर शोरी करते हुए कभी नहीं तोड़ने को कहा और आपस में संबंध मधुर बने हैं। सैंकड़ों लोगों ने आपस में मेलमिलाप के संदेश को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।