Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMinors Threatened by Bail-Released Criminals in Kotwali Area

जेल से छूटे आरोपियों ने किशोरी के साथ की अभद्रता

Hapur News - गाली गलौज कर जान से मारने की दी धमकीदी धमकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू पिलखुवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित ए

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित एक दुकान पर गई नाबालिग के साथ जेल से जमानत पर छूटे दो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने कोतवाली पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शुक्लान निवासी मंजू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक मामले में उन्होंने गोलू, युग, अभय, कार्तिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिनमें से दो आरोपी अभय और कार्तिक जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। गुरुवार शाम उनकी नाबालिग बेटी घर से रेलवे रोड स्थित एक दुकान पर गई थी। उसके दुकान के पास पहुंचते ही दोनों आरोपियों ने पुत्री के साथ बदतमीजी करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें