नाबालिग किशोरी से सरेराह कर दी छेडख़ानी
Hapur News - -विरोध करने पर मारपीट करते हुए घायल कर दिया करते हुए घायल कर दिया -दो युवकों को नामजद कर किशोरी के पिता ने लिखाई रिपोर्ट ब्रजघाट, संवाददाता। ताऊ
ताऊ के घर से पानी लेने जा रही नाबालिग किशोरी के साथ सरेराह दो युवकों ने छेडख़ानी कर दी, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर किशोरी को घायल कर आरोपी फरार हो गए। ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी सोलह वर्षीय नाबालिग बेटी 16 अगस्त की तडक़े में करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाले ताऊ के घर से पानी लेने गई थी। जिसे रास्ते में अकेली देख गांव के ही दो युवक वहां आकर सरेराह छेडख़ानी करने लगे, जिसका विरोध करने पर उक्त युवकों ने गाली गलौज के साथ ही मारपीट करते हुए बेटी को घायल कर दिया। इसी दौरान फसल की रखवाली कर लौट रहे भतीजे को देख आरोपी धमदी देते हुए मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है, जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।