प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का किया निरीक्षण
Hapur News - गांव हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कपिल देव...

गांव हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का गुरुवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार देश हित में काम कर रही हैं। गरीब लोगों को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दे रही हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। अधिकारियों से निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीएम प्ररेणा शर्मा, वीसी नितिन गौड़, एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह, जिंप अध्यक्ष रेखा नागर, नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।