पौष पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Hapur News - पौष पूर्णिमा पर ब्रजघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जबकि कड़ाके की ठंड का उन पर कोई असर नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और गरीबों को गर्म वस्त्र वितरित किए। सुरक्षा के लिए...
पौष पूर्णिमा पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट पर मोक्षदायिनी गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर कड़ाके की ठंड का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लोग ठिठुरन भरे मौसम में भी हर-हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान करते रहे। सोमवार को पौष पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालुओं का तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचना रविवार दोपहर से ही शुरू हो गया था। इसका सिलसिला सोमवार शाम तक चलता रहा। सोमवार को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि स्थानों से गंगा स्नान के लिए आए लाखों श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर परिवार और समाज में सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।
इसके बाद वेदांत मंदिर, अमृत परिसर, हनुमान मंदिर, अवंतिका मंदिर, राधे कृष्णा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे बैठे असहाय और गरीब व्यक्तियों को गर्म वस्त्र तथा कंबल का वितरित किए। इस दौरान जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। वहीं पुलिस ने भी गंगा घाट के साथ साथ हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंजाम किए थे। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।