Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMillions of Devotees Take Sacred Dip in Ganga on Paush Purnima Amidst Severe Cold

पौष पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Hapur News - पौष पूर्णिमा पर ब्रजघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जबकि कड़ाके की ठंड का उन पर कोई असर नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और गरीबों को गर्म वस्त्र वितरित किए। सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 13 Jan 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on

पौष पूर्णिमा पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट पर मोक्षदायिनी गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर कड़ाके की ठंड का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लोग ठिठुरन भरे मौसम में भी हर-हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान करते रहे। सोमवार को पौष पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालुओं का तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचना रविवार दोपहर से ही शुरू हो गया था। इसका सिलसिला सोमवार शाम तक चलता रहा। सोमवार को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि स्थानों से गंगा स्नान के लिए आए लाखों श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर परिवार और समाज में सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

इसके बाद वेदांत मंदिर, अमृत परिसर, हनुमान मंदिर, अवंतिका मंदिर, राधे कृष्णा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे बैठे असहाय और गरीब व्यक्तियों को गर्म वस्त्र तथा कंबल का वितरित किए। इस दौरान जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। वहीं पुलिस ने भी गंगा घाट के साथ साथ हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंजाम किए थे। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें