Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMeter Reader Threatened by Local Goonda in Rajni Vihar

दबंग ने मीटर रीडर को दी जान से मारने की धमकी, दी तहरीर

Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।विहार में मोहल्ले के दबंग ने मीटर रीडर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कोतवाली

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 Oct 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में मोहल्ले के दबंग ने मीटर रीडर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी तहरीर में गांव पूठा हुसैनपुर निवासी आशुतोष ने बताया कि बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात है। शुक्रवार को मोहल्ला रजनी विहार में अपने साथ अंकुश के साथ मीटर की रीडिंग ले रहा था। मोहल्ले का रहने वाला दबंग अमित गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर ईंट मारकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें