दबंग ने मीटर रीडर को दी जान से मारने की धमकी, दी तहरीर
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।विहार में मोहल्ले के दबंग ने मीटर रीडर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कोतवाली
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में मोहल्ले के दबंग ने मीटर रीडर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी तहरीर में गांव पूठा हुसैनपुर निवासी आशुतोष ने बताया कि बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात है। शुक्रवार को मोहल्ला रजनी विहार में अपने साथ अंकुश के साथ मीटर की रीडिंग ले रहा था। मोहल्ले का रहने वाला दबंग अमित गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर ईंट मारकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।