जिले की पुलिस टीम ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीते
Hapur News - द की टीम ने मेरठ जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विजयी टीम को नगद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया है। ए
जनपद मेरठ मेरठ पुलिस लाइन सभागार में 67 वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद की पुलिस टीम ने भाग लेकर तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता। जनपद की टीम ने मेरठ जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विजयी टीम को नगद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिला मेरठ पुलिस लाइन सभागार में 67 वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर तक हुआ था। प्रतियोगिता में हापुड़ के अलावा सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर की पुलिस टीमों ने के 38 प्रतिभागियों ने प्रतिभागी लिया। जिनमें छह निरीक्षक, 15 उपनिरीक्षक, आठ हेड कांस्टेबल और नौ कांस्टेबल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान जिसमें प्रतिभागी ने विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल मौखिक, अंगुल चिह्न प्रयोगात्मक, लेबलिंग-एवं फारवर्डिंग, क्राइम इंवेस्टीगेशन, क्रिमिनल लाज, निरीक्षण घटना स्थल, हुलिया बयान, पुलिस-प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान हापुड़ की टीम ने शामिल निरीक्षक महेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ गंगवार, रविकांत, हेड कांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल शिवकुमार ने प्रतियोगिता में तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर मेरठ जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जनपदीय टीम के सदस्यों को सात हजार रुपए का नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।