Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Measles Vaccination Campaign Begins in Hapur for 1108 Unvaccinated Children

खसरा के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चे चिंहित, आज से लगेंगे टीके

हापुड़ में खसरे के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चों को चिन्हित किया गया है। 25 नवंबर से शुरू होने वाला यह अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि टीकाकरण से बच्चों को खसरे से बचाया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:26 PM
share Share

जनपद हापुड़ में खसरे के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चे चिंहित किए गए हैं। इन्हें टीके लगाने के लिए आज 25 नवंबर से अभियान शुरू होगा। यह अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि खसरा बीमारी से रोकथाम के लिए टीकाकरण होता है, लेकिन बहुत से बच्चों के अभिभावक टीकाकरण में आनाकानी करते हैं। जिन्हें स्वास्थ्य टीमों द्वारा चिंहित किया गया है। ऐसे 1108 बच्चे हापुड़ शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और हापुड़ ब्लॉक के गांव में है। अब इन्हें टीके लगाने के लिए 25 नवंबर से अभियान शुरू होगा, जो छह दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से छूटे सभी लोग अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं। यह टीके बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें