Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Massive Fire Breaks Out in Babugarh Warehouse Millions in Damage

हापुड़ : रिफाइंड के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर सात में शनिवार को एक रिफाइंड के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 9 Nov 2024 10:55 AM
share Share

हापुड़। बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर सात स्थित एक रिफाइंड के गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। बाबूगढ़ के वार्ड संख्या सात में कपिल सिंहल का परचून रिफाइंड आयल का गोदाम है। शनिवार सुबह अचानक गोदाम से धुआं निकलता कुछ लोगों ने देखा। सूचना मिलते ही गोदाम स्वामी भी मौके पर पहुंचा तो देखा कि आग लग रही है। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी। आबादी में गोदाम होने के कारण लोगों में डर फैल गया कि आग आसपास के मकानों में न फैल जाए। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें