Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMassive Crowds of Shiv Devotees at Brijghat for Sawan s Fourth Monday Abhishek

शिव भक्तों की गंगानगरी में उमड़ रही भीड़

Hapur News - -सावन के चौथे सोमवार को करेंगे भोले का जलाभिषेकभोले का जलाभिषेक -गंगा तीरे भगवाधारी शिव भक्तों का लगा हुआ है तांता -तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला आश्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 Aug 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on

ब्रजघाट, संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने वाले गंगा पार के शिवभक्तों की गंगा तीरे भीड़ उमडऩे के साथ ही सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसरों में भारी भीड़ जुटी होने से हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंजने से वातावरण पूरी तरह शिवमई रंग में डूबा हुआ है। भगवान शिव के सबसे प्रिय सावन मास के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों का ब्रजघाट गंगानगरी में आवागमन जोरों पर चल रहा है। बरेली, रामपुुर, संभल, चंदौसी, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा समेत गंगा पार से जुड़े जनपदों के शिवभक्त विभिन्न वाहनों में सवार होकर ब्रजघाट गंगानगरी में आ रहे हैं। जो सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसरों में रात बिताने के उपरांत प्रातकाल का शुभ मुहूर्त होते ही मोक्ष दायिनी पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। जिसके उपरांत विभिन्न आकर्षक ढंग में सजाई हुईं कांवड़ों में गंगा जल भरकर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त जल्द से जल्द से अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने के लिए वापसी कर रहे हैं। चौथे सोमवार को होने वाले जलाभिषेक में भागीदार बनने को उमड़ रही भीड़ के कारण गंगा तीरे हर तरफ भगवाधारी शिवभक्तों का हुजूम लगा हुआ है। शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर बनी हुई है, जिसके चलते गंगा किनारा और तीर्थनगरी में आवागमन वाले रास्तों से लेकर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे किनारे पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं।

--रिकॉर्डतोड़ कांवड़ उठने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं

शिवरात्रि का जलाभिषेक संपन्न होने के बाद भी ब्रजघाट गंगानगरी में सावन मास की कांवड़ यात्रा निरंतर जारी चल रही है। गंगा पार के जनपदों से प्रतिदिन हजारों शिवभक्त कांवड़ भरकर अपने गंतव्य स्थलों को रवाना हो रहे हैं, जिससे कारोबार में उछाला आने पर स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। कांवड़ों के साथ ही भगवा वस्त्र, पूजा सामग्री और बच्चों के खेल खिलौनों की जमकर बिक्री हो रही है। पूर्व जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता सीएस यादव, गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल नागर, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, राजू भैया, पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान का कहना है कि शिवरात्रि के उपरांत भी ब्रजघाट गंगानगरी में सावन मास की कांवड़ यात्रा निरंतर जारी रहने से कारोबार में उछाला आने पर व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

--डूबने से बचाने की व्यवस्था से असंतुष्ट शिवभक्त पालिका के साथ प्रशासनिक व्यवस्था पर उठा रहे सवाल

विनय गंगवार बरेली, देवेंद्र सैनी संभल, अनुज चौधरी मुरादाबाद, संजय गुप्ता रामपुर का कहना है कि शिवरात्रि के बाद भी ब्रजघाट तीर्थनगरी में सावन मास की कांवड़ यात्रा निरंतर जारी चल रही है, परंतु इसके बाद भी पालिका के साथ ही प्रशासनिक स्तर से की हुईं व्यवस्था किसी भी दशा में संतोषजनक नहीं हैं। क्योंकि डूबने से बचाने की व्यवस्था चाक चौबंद न होने से रामपुर के जतिन की गंगा में डूबकर मौत हो गई। शिवभक्तों का कहना है कि मुक्ति धाम के रूप में विख्यात ब्रजघाट गंगानगरी में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है, परंतु इसके बाद भी यहां रिवर्स पुलिस और गोताखोरों की कोई स्थाई तैनाती संभव नहीं हो पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें