ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
Hapur News - ईट चोरी करने का लगाया आरोपबाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसकी जमीन में रखी आठ हजार ईंट, डस्ट व रेत को खेत में डालने व कुछ ईंट चोरी करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी ऋषिपाल ने बताया कि गांव स्थित उसकी निजी जमीन पर आठ हजार ईंट, डस्ट व रेत पड़ी थी। छह सितंबर को गांव के ही शैलेंद्र , वीरेंद्र , लक्खा , ग्राम प्रधान कुलदीप व लीलू पंडित ने मिलकर ईंट, डस्ट व रेत को बराबर में स्थित खेत में डाल दिया। इतना ही नहीं कुछ ईंटों को आरोपियों ने चोरी भी कर लिया। जिसकी सूचना उसने डायल 112 व पुलिस को भी दी थी। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर परिजन को जान से मारने की धमकी दी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।