Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMahashivratri Festival Authorities Inspect Security Arrangements at Ancient Sabli Temple

महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

Hapur News - सीओ और एसडीएम ने सबली मंदिर का किया निरीक्षण किया निरीक्षण पार्किंग समेत अनेक व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश फोटो संख्या 10 हापुड़ संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सीओ और एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ ग्राम सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सबली मंदिर में पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर जायजा लिया। मंदिर के पुजारी से भी मंदिर की व्यवस्थाओं और दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। बता दें कि प्राचीन सबली मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िएं महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर और बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

बैरिकेंटिग कराई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। सीसीटीवी कैमरों की मदद पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पार्किंग आदि की व्यवस्था भी बेहतर कराई जाएगी। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कांवड़ मार्गों पर पथप्रकाश और सफाई की व्यवस्था बेहतर कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें