Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMahakumbh Celebrated After 144 Years Vinita Sharda Emphasizes Hindu Culture and Business Growth

महाकुंभ सनातन धर्म की उन्नति व तरक्की के लिए अमृत साबित होगा:विनीत शारदा

Hapur News - भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ आया है, जो सनातन धर्म की उन्नति के लिए अमृत साबित होगा। उन्होंने व्यापारियों को महाकुंभ में स्नान करने का आवाह्न किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

मभाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि इस बार 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है। यह सनातन धर्म की उन्नति व तरक्की के लिए अमृत साबित होगा। वह सोमवार को मेरठ रोड स्थित विजय शर्मा के निवास पर व्यापारियों को संबोधित कर बोल रहे थे। विनीत शारदा ने कहा कि महाकुंभ में एक वर्ग फूल बरसाने की बात कराा है,उसे अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर फूल बरसाने चाहिए। यह हिंदू संस्कृति का पावन पर्व है, जिससे सनातन धर्म को एक दिशा मिलती है। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों व व्यापारियों से महाकुंभ में पहुंचकर स्नान करने का आवाह्न किया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारियों का उत्थान हुआ। है।

शारदा ने कहा कि सरकार ने युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए स्टार्टअप योजना, व्यापारियों को दुर्घटना बीमा, वन सिटी वन प्रोडेक्ट, बिना गारंटी लोन, सिंगल विंडो सिस्टम आदि का लाभ दिया। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारियों और उद्यमियों को डराया-धमकाया जाता है। उनसे अवैध वसूली की जाती थी, इसलिए उत्तर प्रदेश का व्यापारी प्रदेश से पलायन करने के लिए मजबूर था। लेकिन 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद व्यापारियों को सुरक्षा दी गई। इसलिए आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश का डंका बज रहा है।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, विजय शर्मा, सौदान सिंह, महेन्द्र शर्मा, विकास शर्मा, सभासद मोनू बजरंग आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें