लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 94 रनों से हराया
Hapur News - शनिवार को अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 94 रनों से हराकर जीत हासिल की। विराट राजवर्धन ने...
अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल के मैदान पर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटलस टीम को 94 रनों से हराकर जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स के विराट राजवर्धन ने चार विकेट लिए।
मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 248 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 154 रन बनाकर ऑल टीम आउट हो गई।
अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट विनीत सिंघल ने कहा कि हम इस क्रिकेट मैच की मेजबानी करके गर्व महसूस कर रहे है। यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं बल्कि खेल भावना और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए था। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच ऐसा रोमांचक मुकाबला देखना बेहद प्रेरणादायक है। इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।