Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLocal Residents Hope for Relief from Toll Tax Issues After MLA Protests

विधायक के विरोध करने पर राहत मिलने की बंधी उम्मीद

Hapur News - टैक्स -टोल वसूली होने से खफा चल रहे हैं स्थानीय लोग, अब बंधी मुक्ति की उम्मीद -संसद में भी उठ चुका है ब्रजघाट टोल का मुद्दा फोटो नंबर 211 से 214 तक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 6 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

अपने ही घर में आने जाने के दौरान टोल टैक्स की वसूली होने से नाराज चल रहे सर्वसमाज के लोगों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा विरोध जताए जाने पर अब जल्द ही टोल अदा करने की समस्या से राहत मिलने की नई उम्मीद नजर आने लगी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मूलचंद सिंघल का कहना है कि दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे गांव अल्लाबख्शपुर के पास संचालित हो रहा टोल प्लाजा पूरी तरह एनएचएआई के मानकों के विपरीत है। क्योंकि इसकी दूरी पिलखुवा के छिजारसी और अमरोहा के अतरासी टोल से मानक के अनुरूप नहीं है। स्थानीय लोगों को गढ़ से ब्रजघाट आने जाने के दौरान अपने ही घर में टोल टैक्स देना मजबूरी हुई है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस संबंध में विरोध जताए जाने से अब जल्द ही इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।

समाजसेवी महावीर चौहान कहते हैं कि ब्रजघाट टोल प्लाजा किसी भी रूप में मानक के अनुकूल नहीं है, क्योंकि पालिका क्षेत्र की दस किलोमीटर परिधि में कोई भी टोल संचालित नहीं किया जा सकता है। परंतु इसके बाद भी ब्रजघाट के पास टोल संचालित होने से विभिन्न राज्यों से धार्मिक अनुष्ठानोंके लिए गंगानगरी में आने वालों को आर्थिक उत्पीडऩ का शिकार होना पड़ रहा है। टोल वसूली से निजात मिलने के मुद्दे पर समूचा क्षेत्र अब विधायक के साथ एकजुट खड़ा हुआ है।

किराना कारोबारी इकबाल बदरखा का कहना है कि पिलखुवा के छिजारसी और अमरोहा के अतरासी टोल की दूरी मानक के अनुसार न होने के कारण ब्रजघाट टोल प्लाजा को जनहित में बंद कराया जाना जरूरी हो गया है। क्योंकि मनमाने ढंग में चलाए जा रहे ब्रजघाट टोल से पालिका क्षेत्र में आने जाने के दौरान भी टैक्स देना मजबूरी बनी हुई है।

आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक चौधरी मदनपाल सिंह का कहना है कि अगर ब्रजघाट टोल प्लाजा मानक के अनुसार नहीं है, तो उसे शासन एवं प्रशासनिक स्तर से जनहित में अविलंब बंद कराया जाए। यह मुद्दा तत्कालीन बसपा सांसद दानिश अली द्वारा लोकसभा में उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पाई थी, परंतु अब क्षेत्रीय विधायक द्वारा विरोध जताए जाने पर जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिलने की आस बंधी रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें