कोरोना की वजह से लाइसेंस प्रक्रिया एक मई तक स्थगित
यदि आप लर्निंग लाइसेंस या फिर फाइनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं, तो फिर अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए...
हापुड़। यदि आप लर्निंग लाइसेंस या फिर फाइनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं, तो फिर अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को एक मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
एआरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके चैन को तोड़ने के लिए लाइसेंस संबंधी कार्यो को एक मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 23 अप्रैल से 5 मई तक बुक कराए गए स्लाट को 15 मई के बाद रिशिडयूलिंग करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्देश के बाद अब लर्निंग लाइसेंस तथा ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वैसे सभी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस जिनकी वैद्यता उक्त अवधि में समाप्त हो चुकी है, या समाप्त होने वाली है। उसको वैद्य समझा जाएगा। वैसे आवेदक जिनका स्लौट उक्त अवधि में निर्धारित है। उनका स्लॉट फिर से निर्धारित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।