दिवाली के दिन श्यामपुर गांव में घुसा तेंदुआ, मची अफरा तफरी
Hapur News - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआंकी ग्रामीणों ने की जल्द पकड़वाने की मांग फोटो संख्या नौ हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम श्याम
ग्राम श्यामपुर में गुरुवार की रात को तेंदुआं दिखाई दिया। गांव में एक ग्रामीण के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआं कैद हो गया। तेंदुएं के गांव में आने की सूचना से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव श्यामपुर के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी ने गुरुवार की रात को घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उन्हें तेंदुआं दिखाई दिए। गांव में तेंदुआं देख उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना देते हुए घर से बाहर आए। लेकिन तब तक तेंदुआं जा चुका था। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और थाना हापुड़ देहात पुलिस को सूचना दी गई।
तेंदुएं आने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ ग्रामीणों के साथ तेंदुएं की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। नरेंद्र सहवाग ने बताया कि तेदुएं के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है । उन्होंने बताया कि तेंदुएं की सूचना मिलने पर ग्रामीण खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ लोगों ने एक ईख की खेत में हलचल देखी मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि तेंदुआ इसी ईख के खेत में है। वहीं ग्रामीण खेतों पर अकेले नहीं जा रहे हैं और महिलाएं और बच्चे भी तेदुएं को लेकर दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले भी पास के गांव वझीलपुर में भी तेंदुआं मिला था।
जिला प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। टीम की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर तेंदुआ के साक्ष्य मिलते हैं तो उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।