हापुड़ : श्यामपुर में दिखाई दिया तेंदुआ, मची अफरातफरी
हापुड़ के ग्राम श्यामपुर में गुरुवार रात एक तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज से तेंदुए की जानकारी दी। पुलिस और वन विभाग को सूचित किया...
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर में गुरुवार रात तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और जानकारी कर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। गांव श्यामपुर के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी को गुरुवार रात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इस पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच और पुलिस को जानकारी दी गई। तेंदुआ आने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। नरेंद्र सहवाग ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि तेंदुए की सूचना मिलने पर ग्रामीण खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।