जन सुविधा नदारद, समस्याओं की हो रही भरमार
खत्म करो इंतजार पैदल चलना हो रही चुनौती -सफाई के नाम पर खानापूर्ति होने से कूड़ा करकट और गंदगी भी रुला रही -अधिकांश बल्ब न जलने से सडक़ों पर रहता है अं
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। चुनाव के दौरान सुख दुख में भागीदार रहने के साथ ही विकास कार्यों को गति और जन समस्याओं से मुक्ति दिलाने का दम भरने वाले नेता अब जनहित से जुड़े मुद्दों से कन्नी काट रहे हैं, जिससे हर तरफ समस्याओं की भरमार होने से लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना मजबूरी बनी हुई है।
कोतवाली के सामने स्थित वार्ड बारह की अधिकांश आबादी करीब एक दशक के भीतर ही बसी है, जिससे यहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों को जरूरी जन सुविधाओं से वंचित होकर जिंदगी बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई गली मोहल्लों में पालिका की पेयजल सप्लाई पहुंच पाना तो दूर बल्कि अभी तक भूमिगत पाइप भी बिछ पानी संभव नहीं हो पाई है, जिससे लोगों को मजबूरी में हंैडपंपों के उसी पानी को पीना पड़ रहा है जिसे चिकित्सक से सेहत के लिए बेहद घातक बता रहे हैं। सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति का खेल होने से आबादी की बीच कूड़ा करकट और गंदगी की भरमार होने से अनावश्यक दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। निकासी की उपयुक्त व्यवस्था न होने के साथ ही जर्जर सडक़ों पर पानी भरने से पैदल चल पाना भी चुनौती हो रही है। मक्खी मच्छरों का प्रकोप संक्रामक बीमारी फैला रहा है मगर पालिका स्तर से फोगिंग अथवा कीटनाशक का स्प्रे तक नहीं कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।