Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Lawyers Strike in Kasganj Demanding Justice for Murdered Advocate Mohini Singh Tomar

महिला अधिवक्ता के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धौलाना, संवाददाता। की हत्या के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते धौलाना तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 6 Sep 2024 10:41 PM
share Share

कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते धौलाना तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने महिला के परिवार के लिए एक करोड रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। दीवानी फौजदारी राजस्व बार एसोसिएशन धौलाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। जिसके चलते पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी रोष है। अधिवक्ता के पति ने जो मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि कुछ लोग अधिवक्ता के किसी मुकदमे में पैरवी को लेकर नाराज थे। जिसके चलते महिला अधिवक्ता की हत्या की गई है। उन्होंने मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। शनिवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें