महिला अधिवक्ता के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
धौलाना, संवाददाता। की हत्या के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते धौलाना तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को
कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते धौलाना तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने महिला के परिवार के लिए एक करोड रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। दीवानी फौजदारी राजस्व बार एसोसिएशन धौलाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। जिसके चलते पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी रोष है। अधिवक्ता के पति ने जो मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि कुछ लोग अधिवक्ता के किसी मुकदमे में पैरवी को लेकर नाराज थे। जिसके चलते महिला अधिवक्ता की हत्या की गई है। उन्होंने मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। शनिवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।