गाजियाबाद की घटना के विरोध में गढ़ के वकील तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे
विरोध के सानिध्य में श्री भगवद् घाम हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार 22 नवंबर से 28 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एलएन रोड पर किया जाएगा। कथा
गाजियाबाद की घटना के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य न किए जाने से मुकदमों की पैरवी समेत जरूरी कामकाज से आए वादकारियों को बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा।गाजियाबाद की जिला कोर्ट के अंदर अक्तूबर माह में हुई घटना को लेकर वकीलों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी गढ़ में वकील हड़ताल पर रहे। बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान की अध्यक्षता और सचिव महताब अली के संचालन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर वकील न्यायिक कार्यों से पूरी तरह विरत रहे। गाजियाबाद की घटना के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल रहने के कारण न्यायिक कार्य न होने से मुकदमों की पैरवी समेत अन्य जरूरी कामकाज से आए वादकारियों को निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा। पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी, सीएस यादव, अमरपाल सिंह, नरेंद्र गुप्ता, सत्यप्रकाश चौहान, बलराज त्यागी, ओमपाल मावी, नरेश गिल, सुरेंद्र नागर, सतेंद्र चौधरी, विरेंद्र चौहान, पूर्व सचिव अवनीश चौधरी, सुहेल आलम, मनोज गोयल, हेमंत गौड़, कलीम खान, शाकिर अली, धनवंत राय, निरंजन प्रधान, सुशील राणा, विकास गुप्ता, संदीप सैनी, शरियत चौधरी, आदिल चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद की घटना को लेकर अनाप शनाप ढंग में वकीलों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों को अविलंब वापिस लिया जाए। साथ ही निहत्थे वकीलों से अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कड़ी विभागीय कार्रवाई कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।