हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकील रहे हड़ताल पर, वादकरियों को लौटना पड़ा बैरंग
-कामकाज न होने से वादकरियों को लौटना पड़ा बैरंग को लौटना पड़ा बैरंग -कई दशकों से वकील करते आ रहे हैं बेंच की मांग -लखनऊ की तर्ज पर चाह रहे हैं वेस्ट यूपी
लखनऊ की तर्ज पर वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग करते आ रहे वकीलों ने विरोध स्वरूप हड़ताल कर न्यायालयों में कामकाज नहीं किया, जिससे मुकदमों की पैरवी को आए वादकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। वेस्ट यूपी के वकील लखनऊ खंडपीठ पीठ की तर्ज पर अपने यहां हाईकोर्ट बैंच की मांग करीब तीन दशकों से करते आ रहे हैं। जिनके द्वारा रेल रोकने और बाजार बंद कराने के साथ ही विभिन्न प्रकार से लगातार आंदोलन किया जा रहा है, परंतु इसके बाद भी उनकी यह मांग परवान चढ़ पानी संभव नहीं हो पा रही है। बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान की अध्यक्षता और सचिव महताब अली के संचालन में हुई बैठक में बैंच के मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई।
पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी, अमरपाल सिंह, सीएस यादव, सत्यप्रकाश चौहान, बलराज त्यागी, नरेश गिल, ओमपाल मावी, सतेंद्र चौधरी, सुरेंद्र नागर, विरेंद्र चौहान, चंद्रशेखर शर्मा ने हाईकोर्ट बैंच की मांग पूरी न होने पर निराशा जताते हुए विरोध स्वरूप हड़ताल पर रहने की मांग रखी। जिसका जनरल बॉडी की बैठक में मौजूद वकीलों ने सर्वसम्मति से समर्थन कर दिया। वकीलों ने हड़ताल पर रहते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम प्रेरणा से भी भेंट करते हुए अपनी समस्या उठाईं।
वकीलों के हड़ताल पर रहने के कारण मुकदमों की पैरवी समेत अन्य जरूरी कामकाज से आए वादकारियों को निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा। पूर्व सचिव ठाकुर सुकेंद्र, रोहताश सिंह, सुहेल आलम, अवनीश चौधरी, मनोज गोयल, हेमंत गौड़, कलीम खान, संजीव चौहान, विकास गुप्ता, इंतजार अली, गुलफाम खां, धनवंत राय, निरंजन प्रधान, सुशील राणा, शरियत चौधरी, आदिल इस्लाम, शाकिर अली समेत अधिकांश वकील मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।