मांग पूरी न होने पर वकील भडक़े, न्यायिक कार्यों से विरत रहे
गढ़मुक्तेश्वर में एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग पूरी न होने पर वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन ने आपात बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। वादकारियों को लंबी दूरी तय करने...
गढ़मुक्तेश्वर। काफी अरसे से मिलते आ रहे आश्वासन के बाद भी एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग पूरी न होने से नाराज चल रहे वकीलों ने हड़ताल पर रहकर न्यायिक कार्य नहीं किए। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की आपात बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष राजकुंवर चौहान और सचिव महताब अली के संचालन में हुई। जिसमें एडीजी और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग पूरी न होने का मुद्दा छाया रहा। पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी, अमरपाल सिंह, सीएस यादव, सत्यप्रकाश चौहान, नरेंद्र गुप्ता, विरेंद्र चौहान, बलराज त्यागी, नरेश गिल, सतेंद्र चौधरी, ओमपाल मावी, सुरेंद्र नागर, बीबी गर्ग ने कहा कि लगातार आश्वासन मिलने के बाद भी गढ़ में एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग मंजूर नहीं हो पा रही है।
जिससे स्थानीय वकीलों के साथ ही गढ़ क्षेत्र के दूरस्थ अंचल से जुड़े बहादुगढ़ और झड़ीना क्षेत्र के वादकारियों को लंबा सफर तय करते हुए जिला न्यायालय में आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसमें समय की बर्बादी के साथ ही पैसा भी कहीं अधिक खर्च हो रहा है।
पूर्व सचिव हेमंत गौड़, सुहेल आलम, सुकेंद्र सिंह, कलीम खान, ठाकुर रोहताश, मनोज गोयल, संजीव चौहान, शरियत चौधरी, शीशपाल चौहान, आदित्य शर्मा, धनवंत राय, अनुज चौहान, संदीप सैनी, शाकिर अली, निरंजन प्रधान, सुशील राणा ने जनहित में एडीजे और सीनियर सिविल जज कोर्ट की मांग को अविलंब पूरा कराए जाने की मांग उठाई। वकीलों ने अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल करते हुए कोई भी न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया। जिससे मुकदमों की पैरवी समेत अन्य जरूरी कामकाज से आए वादकारियों को निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।