Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLawyer Attacked by Two Youths in Meerut Police Launch Investigation

मेरठ के अधिवक्ता पर गढ़ में जानलेवा हमला हुआ, रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - वा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ के

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 12 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ के अधिवक्ता पर गढ़ में जानलेवा हमला हुआ, रिपोर्ट दर्ज

बाइक पर सवार होकर गढ़ में स्थित अपने कृषि भूमि पर जा रहे अधिवक्ता पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के घोसीरपुर निवासी आकिब ने बताया कि वह मेरठ में अधिवक्ता हैं। वह गढ़ में 10 मई को बाइक पर सवार होकर अपनी निजी कृषि भूमि पर जा रहा था, इसी दौरान मीरा रेती पर पहुंचते ही कुछ युवकों ने रोक लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी युवकों की पहचान सलमान और उमरदराज निवासी मोहल्ला चौधरियान के रूप में हुई हैं।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने गले घोटकर जान से मारने का प्रयास भी किया है। इस दौरान चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें