34 छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट बांटे, खिले चेहरे
-एकेपी पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन योजन फोटो संख्या.......9 नंबर हापुड़, संवाददाता। एकेपी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को महाविद्यालय की पत्रिका प्रति
एकेपी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को महाविद्यालय की पत्रिका प्रतिबिंब का विमोचन हुआ एवं छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट बांटे गए। जिसके बाद छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रो.आभा शुक्ला कौशिक के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विजयपाल आढ़ती, प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल संयुक्त सचिव, विजेंद्र गर्ग सदस्य, पदम चंद गर्ग सदस्य, समाजसेवी तरुण गर्ग एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर द्वारा वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथि स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने विधायक विजय पाल आढ़ती का अभिनंदन किया। सचिव अनिल कुमार गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की पत्रिका प्रतिबिंब का विमोचन किया। विजयपाल आढ़ती ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाए गई मुहिम का लाभ लेने, स्मार्टफोन का ज्ञानार्जन हेतु प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में महाविद्यालय की पत्रिका प्रतिबिंब को वस्तुत: महाविद्यालय के प्रतिबिंब के रूप में रेखांकित किया। इस दौरान स्मार्टफोन टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत कुल 17 छात्राओं को टैबलेट और 17 ही छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।