नवीनतम तरीकों से किया जा रहा किसानों को लाभांवित
सप्तम वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजितकी बैठक हुई आयोजित आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की फोटो संख्या 20 हापुड़ संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र,
कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़ के सभागार में केवीके की सप्तम वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ के निदेशक प्रसार, डा. पी.के.सिंह की अध्यक्षता में केन्द्र की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि निदेशक प्रसार, डाय पी.के.सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के आधार पर प्रक्षेत्र, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कराये जा रहे है। जिसमें नवीनतम तकनीकीयों का प्रदर्शन कर क्षेत्र के कृषकों को अधिक से अधिक लाभांवित किया जा रहा है। डा. पी.के.सिंह, प्राध्यापक (शस्य विज्ञान) ने कहा कि मृदा नमी मापक यन्त्र की तकनीक किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी है इससे किसान अपने खेत में अत्यधिक पानी ना लगाकर मृदा नमी मापक यन्त्र द्वारा सन्तुलित सिंचाई कर सकता है। डा. हरिओम कटियार, सह प्राध्यापक (उद्यान विज्ञान) ने बताया कि हाई टेक नर्सरी की स्थापना से जनपद के कृषकों को सब्जी पौध, फूलों की पौध के.वी.के, हापुड के माध्यम से सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी।
उपनिदेशक कृषि ने केन्द्र के वैज्ञानिकों को सुझाव देते हुये कहा कि वे कृषकों आय दुगनी कराने हेतु मशरूम की खेती का प्रशिक्षण केन्द्र पर कराने एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिये कृषकों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन एवं प्रशिक्षणों का आयोजन भी कराया जाए। जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र पर मनरेगा के अन्तर्गत खड़न्जा आदि कार्य प्रगति पर है। भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ से आए वैज्ञानिक ने बताया कि केन्द्र द्वारा चारा की उन्नत प्रजातियों का प्रदर्शन किसान के प्रक्षेत्र पर किया जाए जिससे किसान वर्षभर चारा उत्पादन कर सके।
बैठक की शुरूआत करते हुये केन्द्र के प्रभारी अधिकारी, डा. अरविन्द कुमार ने केन्द्र की जनवरी, से अक्टूबर, 2024 की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना वर्ष 2025-26 प्रस्तुत की तथा केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों को समिति के समक्ष रखा। केन्द्र की गृह विज्ञान वि.व.वि डा. विनिता सिंह ने पोषण थाली एवं गृह विज्ञान से सम्बन्धित आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। केन्द्र के डा. आशीष त्यागी, वैज्ञानिक पादप सुरक्षा विषय से संबंधित आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। डा. अशोक सिंह ने मृदा विज्ञान एवं प्रक्षेत्र पर किए जा रहे प्रदर्शनों एवं प्रशिक्षणों के बारे में समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
केन्द्र के वैज्ञानिक डा. पी.के. मडके ने पशुपालन विभाग सम्बन्धित की आगामी कार्ययोजना वर्ष 2025-26 में प्रदर्शनों एवं प्रशिक्षणों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया । बैठक में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के समानित सदस्य हर्षवर्धन त्यागी, मुनेन्द्र कुमार, कविता, वकार खान, ओमवीर सिंह एवं जिला उघान अधिकारी ने भी अपने सुझाव दिए। वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सफल आयोजन में केन्द्र के आंकाक्षा सिंह, मुकेश कुमार , अखिल कुमार आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।