Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Kinnar Rivalry Escalates in Lucknow Assault and Coercion Allegations

हल्के को लेकर किन्नरों में चल रही तनातनी, मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा

टकरावरे गुट पर मारपीट एवं तमंचा दिखाकर जबरन स्टांप पर दस्तखत कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार की

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 Oct 2024 11:37 PM
share Share

हल्के को लेकर किन्नरों के बीच चल रही गुटबाजी की रार अब लखनऊ तक पहुंच गई है, क्योंकि एक किन्नर ने दूसरे गुट पर मारपीट एवं तमंचा दिखाकर जबरन स्टांप पर दस्तखत कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार की है। सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया निवासी किन्नर हसीना ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उल्लेख किया है कि वह अपने गुरु से जुड़े हल्कों में कई साल से काबिज चला आ रहा है। उक्त दोनों गुरुओं की अब मृत्यु हो चुकी है, परंतु गुरु कुमारिया मुन्नी ने अपने जीवनकाल में ही उसके नाम अपने समस्त गाना बजाना बंधाई आदि डालने वाले हल्कों से जुड़े गांवों की रजिस्टर्ड वसीयत आठ अगस्त २००५ में कर दी थी। वह गुरुओं की परंपराओं के आधार पर उक्त कार्य सुचारू रूप से करता आ रहा है। परंतु वर्ष 2008 में गढ़ चौपला निवासी दूसरे गुट के किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत किन्नर महासम्मेलन होने की बाबत करने का बहाना बनाकर अपने घर में बुला लिया था। जहां बंधक बनाने के बाद कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी देते हुए स्टांप पेपर समेत कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर अंगूठे भी लगवा लिए थे। इस दौरान दहशत गालिब करते हुए मोबाइल से फोटो भी खींचते हुए मुंह बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी देकर खदेड़ दिया था। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि इस संबंध में आई तहरीर पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें