Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Kavi Kumar Vishwas Launches Kovid Care Center in Pilkhuwa

पिलखुवा में कवि कुमार विश्वास ने कोविड केयर केंद्र की शुरूआत

कोरोना के बढ़ते संक ट के बीच नगर व ग्रामीण क्षेत्रो को महामारी से बचाने के लिए विश्वविख्यात नगर निवासी कुमार विश्वास ने बड़ा कदम उठाया है।कवि कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 23 May 2021 03:40 AM
share Share

पिलखुवा। कोरोना के बढ़ते संक ट के बीच नगर व ग्रामीण क्षेत्रो को महामारी से बचाने के लिए विश्वविख्यात नगर निवासी कुमार विश्वास ने बड़ा कदम उठाया है।कवि कुमार विश्वास द्वारा संचालित, विश्वास ट्रस्ट कोविड केयर केंद्र की और से शनिवार को कोविड केयर केंद्र की शुरुआत पिलखुवा व आसपास के गांवों मे की गई। पिलखुवा मे मौहल्ला गढ़ी स्थित इकरा पब्लिक स्कूल मे सभासद व समाजसेवी इस्लामुद्दीन ने केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र के संचालक महताब आलम ने रोगियों को दवा वह कोरोना की जानकारी दी। गांव परतापुर में ग्राम प्रधान संजीव कुमार एडवोकेट ने कोविड केयर केंद्र का उद्घाटन किया तथा दवा का वितरण किया । गांव महमदपुर में डॉक्टर तेज सिंह समाजसेवी की बैठक पर विश्वास कोविड केयर केंद्र का प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन रमन गुप्ता भजन गायक ने किया तथा ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में समझाया। गांव छिजारसी में ग्राम प्रधान मुनेंद्र सिंह राठी की बैठक पर विश्वास कोविड-19 केंद्र की शुरुआत हुई तथा दवाओं का वितरण हुआ। गांव डूहरी में ग्राम प्रधान उपेंद्र सोम के निवास पर विश्वास कोविड केयर केंद्र का प्रारंभ हुआ तथा उपस्थित ग्रामीणों को कोरोनावायरस से सावधानी बरतने के बारे में समझाया गया । यहां पर रमन गुप्ता भजन गायक ,रामअवतार शर्मा बैंक प्रबंधक, रविंद्र सोम,नितिन आदि उपस्थित रहे। कवि कुमार विश्वास ने बताया कि उन्होने अंबेडकरनगर समेत विभिन्न जिलो के ग्रामीण इलाको में कोविड केयर केंद्र बनवाये है। प्रत्येक केंद्र पर कुमार विश्वास द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आवाश्यक निशुल्क दवा किट जिसमें पैरोसिटोमल,डाक्सी 100,एजिथ्रोमाइसिन,आइवरमैकटीन,विटामीन सी, जिंकोविट,मोन्टीना,सीरप,एसकोरिल डी,थर्मामीटर,ऑसीमीटर,मास्क,ग्लब्स,सैनेटाइजर आदि सामग्री ग्राम प्रधान और वालेंटियर को उपलब्ध कराया गया है। पीड़ित मरीज कुमार विश्वास द्वारा स्थापित डॉक्टरों के पैनल की सलाह पर दवा सेवन कर सकेंगे और मरीजो को ऑनलाइन चौबीस घंटे निशुल्क सलाह मिलेगी। कवि कुमार विश्वास के इस कदम की चारों ओर सरहाना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें