Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Kartik Purnima Mela Grand Aarti Celebrated with Officials and BJP Leaders in Ganga

कार्तिक पूर्णिमा मेले के उपलक्ष्य में चल रही गंगा मैया की महाआरती हुई संपन्न

आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था अ अ आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था आस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 15 Nov 2024 10:59 PM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा मेले के उपलक्ष्य में चल रही महाआरती के अंतिम दिन जिले के आला अधिकारियों समेत भाजपा नेताओं ने भाग लेकर गंगा मैया का आभार जताया।

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गढ़ के महाभारत कालीन पौराणिक और ब्रजघाट तीर्थनगरी के शहरी मेले में मोक्ष दायिनी गंगा मैया की महाआरती का आयोजन किया गया था, जो पूर्णिमा के मुख्य स्नान वाली रात को संपन्न हो गई। गढ़ मेले में सदर सेक्टर के सामने वाले मुख्य स्नान घाट के पास बनाए हुए स्थल पर चल रही गंगा मैया की महाआरती संपन्न हो गई। जिसके अंतिम दिन डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, एएसपी विनीत भटनागर, सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार सिंह, सीएमओ सुनील त्यागी, डिप्टी सीएमओ दिनेश भारती, मेलाधिकारी साक्षी शर्मा, मेला सीओ वरुण मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, वेदप्रकाश सोनी, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, मेला प्रभारी मनोज बालियान, जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा, पूर्व विधायक रामनरेश रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, क्षेत्रीय प्रवक्ता राजकुमार राजू, सुधा वर्मा, स्वतंत्र लेखक मंच के राष्ट्रीय प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन सुभाष प्रधान, बिट्टू त्यागी, प्रमोद नागर, अलका निम, विजय शर्मा, अभिषेक पंडित, दीपक शर्मा, करन गौतम समेत हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिन्होंने छिटपुट घटनाओं को छोडक़र मेले में कोई भी बड़ी अनहोनी न होने पर गंगा मैया का आभार जताया। इसके अलावा ब्रजघाट तीर्थनगरी के शहरी मेले के उपलक्ष्य में गंगा सभा समिति के तत्वाधान में चल रही गंगा मैया की तीन दिवसीय महाआरती शुक्रवार की रात को संपन्न हो गई। अध्यक्ष अशोक नागर, संचालक कपिल शर्मा, महामंत्री विष्णु दत्त नागर, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, कुलदीप भारद्वाज ने महाआरती में शामिल हुए अतिथियों को प्रचीक चिन्ह के रूप में गंगा मैया की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें