मेला सकुशल संपन्न होने पर गंगा मैया का जताता आभार, दूध की धार चढ़ाई
आस्थाहीद सम्मान रथयात्रा का हापुड़ में हुआ भव्य स्वागत हापुड़, संवाददाता। अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी के सम्मान में पांच नवंबर को जिला देवरि
कार्तिक पूर्णिमा मेला शांतिपूर्ण ढंग में संपन्न होने से गदगद पुलिस ने गंगा मैया की पूजा अर्चना करते हुए दूध की धार चढ़ाई। महाभारत कालीन पौराणिक गढ़ और ब्रजघाट तीर्थनगरी में आयोजित हुआ कार्तिक पूर्णिमा का शहरी मेला छिटपुट घटनाओं को छोडक़र शांतिपूर्ण ढंग में संपन्न हो गया है। जिसके कारण अपनी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए पुलिस जमकर गदगद हो रही है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गढ़ मेला स्थल पर पहुंचकर पंडित द्वारा कराए गण मंत्रोच्चारण के बीच कच्चे घाट पर पूजा अर्चना कर गंगा मैया का आभार जताया। इसके उपरांत पुलिस टीम ने गंगा की जलधारा में दूध की धार भी अर्पित की। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि गढ़ गंगा के देहाती मेले में करीब 25 लाख और ब्रजघाट के शहरी मेले में दस लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था, जिनके द्वारा कई दिनों तक पड़ाव डालकर आस्था की डुबकी समेत विभिन्न अनुष्ठान किए गए। इस दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना न होना सीधे तौर पर गंगा मैया की असीम कृपा का परिणाम है। पुलिस टीम ने स्वयंसेवी गोतखोर संगठन के संचालक और कच्चे घाट के प्रबंधक डीपी निषाद एवं उनकी टीम द्वारा डूबतों को बचाने पर जमकर शाबाशी दी।
--मेला संपन्न होने पर प्रशासन और पुलिस महकमे ने दिया भोज
गढ़ और ब्रजघाट मेला सकुशल ढंग में संपन्न होने की खुशी में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा नेशनल हाईवे किनारे एक होटल में भोज का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीडीए हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, मेला सीओ वरुण मिश्रा, सीओ हापुड़ जितेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, मेला प्रभारी मनोज बालियान, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश धीमान, कस्बा चौकी प्रभारी द्विजेंद्र सिंह, एसपी के पीआरओ सुमित तोमर समेत काफी संख्या में पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।