संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का रहा टोटा
चे, एक का मौके पर हुआ निस्तारण - एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन फोटो
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के बाद सोमवार को एसडीएम सदर कार्यालय स्थित सभागर में एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल नौ फरियादियों अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें कुल एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। जबकि आठ फरियादियों को बिना समाधान के वापस लौटना पड़ा। बाबूगढ़ के होशियारपुर गढ़ी निवासी सुभाष ने सरकारी सिचांई की नाली पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में शिकायती पत्र दे चुका हूं, लेकिन अभी तक सरकारी नाली को कब्जामुक्त नहीं कराया गया है। इसपर एडीएम संदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं सिकंदरपुर काकोड़ी निवासी गजेन्द्र नागर ने जमीनी विवाद के संबंध में एडीएम को पत्र सौंपा। इसपर एडीएम ने एसओसी चकबंदी को निर्देशित किया।
इसके अलावा महेशपुरी निवासी किरन ने मुकदमा दर्ज कराने, बाबूगढ़ छावनी निवासी नितिन ने जान माल की सुरक्षा के संबंध में समेत कुल नौ शिकायत पहुंची। इसमें कुल एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। समाधान दिवस में गंगा मेले के बाद आयोजन होने की वजह से फरियादियों का टोटा रहा। एडीएम संदीप कुमार ने लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।