Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Kartik Purnima Fair Increased Roadways Bus Services for Pilgrims

गढ़ रुट की रोडवेज बसों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

-बस स्टैंड पर इंतजार के बाद मिली बसेंनंबर हापुड़, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर गढ़ रुट की रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बस स्टैंड

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 15 Nov 2024 11:03 PM
share Share

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर गढ़ रुट की रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बस स्टैंड पर इंतजार के बाद बसें मिल पाई।

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई गई थी। दिल्ली एवं मोदीनगर से बसों का संचालन शुरू हुआ था। शुक्रवार को भी रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को रोडवेज बसें मिल सकी। एआरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा गया। गढ़ रुट पर अतिरिक्त बसें चलाकर श्रद्धालुओं को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई गई।

-लाखों रुपये की कमाई हुई

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले में हापुड़ डिपो को लाखों रुपये की कमाई हुई है। डिपो ने 40 बसें गढ़ मेले तक चलाई हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें