गाजियाबाद से की स्कूटी चोरी पुलिस ने पकड़ा
Hapur News - वाहन चोर के कब्जे से एक स्कूटी, तमंचा और एक जिंदा कारतूस किया बरामदर एक जिंदा कारतूस किया बरामद थाना कपूरपुर पुलिस ने नरैना बंबे से किया गिरफ्तार फोटो

थाना कपूरपुर पुलिस ने गाजियाबाद से चोरी की स्कूटी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर के कब्जे से एक स्कूटी, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिला गाजियाबाद थाना टीला मोड़ पप्पू कॉलोनी निवासी हर्ष है। जिसके खिलाफ गाजियाबाद और हापुड़ में चोरी और आर्म्स एक्ट के पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को शनिवार की सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
सूचना मिली कि गाजियाबाद से एक स्कूटी चोर नरैना बंबे की तरफ से आने वाला है। सूचना के आधार पर बंबे पर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। एक स्कूटी सवार गाजियाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का इशारा किया, स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा था। जिसको घेरा बंदी करके पकड़ लिया था। आरोपी हर्ष से पूछताछ में कुछ और नाम प्रकाश में आए है। जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।