काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में अमर सपूतों को याद किया
-शहीद अनुज की प्रतिमा पर सेल्यूट और श्रद्धांजलि दी गई पिता को तिरंगा शॉल और पौधा भेंट किया गया -देशभक्ति में जान देने वालों के सिद्धांत पर चलने का सं
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। काकोरी क्रांति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अमर सपूत की प्रतिमा पर सेल्यूट और श्रद्धांजलि देकर देश और समाजहित से जुड़े कार्यों में बढ़ चढक़र भागीदार बनने का संकल्प लिया गया। काकोरी क्रांति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर खुड़लिया में अमर शहीद अनुज सिंह की प्रतिमा पर सेल्यूट देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिंभावली विकास खंड के एडीओ पंचायत शिवम पांडेय, प्रधान देवेंद्र ढींगरा ने अमर सपूत के पिता जगदीश सिंह को देश की आन बान शान से जुड़े तिरंगे के साथ ही शॉल और जामुन का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि एवं वायु सेना के पूर्व वारंट अधिकारी चौधरी मनबीर सिंह खुड़लिया ने कहा कि देश की एकता अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले सपूत हमेशा अमर रहते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर युवा वर्ग में देश के साथ ही समाजसेवा करने को लेकर नई चेतना जन्म लेती है। उन्होंने अमर सपूत के बताए सिद्धांतों पर चलकर समाज में फैल रहीं कुरीतियों से भी दूर रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान ग्राम सचिव राजीव कशयप, अवनीश कुमार, पूर्व हवलदार कृष्णपाल सिंह, मनोज कुमार, शहीद सैनिक के परिजन और रिश्तेदारों समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।