राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर की बैठक
Hapur News - फोटो संख्या...29 अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार को आगमन होगा। जिसके लिए गुरूवार को नगर पालिका परिसर में स्वागत की तैयारी को
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार को आगमन होगा। जिसके लिए गुरूवार को नगर पालिका परिसर में स्वागत की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा के दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय छिजारसी टोल प्लाजा पर उनका स्वागत किया जाना है। स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य बातों पर भी चर्चा की गई है। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, चैयरमैन विभू बंसल, ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया, राजसुंदर तेवतिया, अश्वनी अग्रवाल, दीपक राबिया, योगेश शिशोदिया, नवीन तोमर, सत्तार, इकराम, अमित टांक आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।