दो नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू
गढ़मुक्तेश्वर में थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण अभियान के तहत छापामारी करते हुए दो नाबालिगों को रेस्क्यू किया और संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारी...
गढ़मुक्तेश्वर। थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण अभियान के तहत छापामारी करते हुए दो नाबालिगों को रेस्क्यू करते हुए संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। बाल संरक्षण अभियान के तहत थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने गढ़ क्षेत्र में कई स्थानों पर सघन छापामारी की। इस दौरान स्याना चौपला पर मेकेनिक की दुकान में दो नाबालिग कामकाज करते हुए मिले, जिनसे विस्तृत पूछताछ के बाद उनका मौके पर ही रेस्क्यू किया गया। श्रम प्रवर्तन विभाग की अधिकारी ऊषा वर्मा ने बताया कि मेकेनिक की दुकान में कामकाज करते हुए मिले दोनों नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू करते हुए संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों से श्रम कराना पूरी तरह गार कानूनी कार्य है, इसलिए कोई भी दुकानदार, होटल अथवा ढाबा संचालक अपने यहां किसी नाबालिग से कामकाज न कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।