Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Joint Operation Rescues Two Minors from Child Labor in Garhmukteshwar

दो नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू

गढ़मुक्तेश्वर में थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण अभियान के तहत छापामारी करते हुए दो नाबालिगों को रेस्क्यू किया और संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 Aug 2024 10:20 PM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर। थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण अभियान के तहत छापामारी करते हुए दो नाबालिगों को रेस्क्यू करते हुए संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। बाल संरक्षण अभियान के तहत थाना एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने गढ़ क्षेत्र में कई स्थानों पर सघन छापामारी की। इस दौरान स्याना चौपला पर मेकेनिक की दुकान में दो नाबालिग कामकाज करते हुए मिले, जिनसे विस्तृत पूछताछ के बाद उनका मौके पर ही रेस्क्यू किया गया। श्रम प्रवर्तन विभाग की अधिकारी ऊषा वर्मा ने बताया कि मेकेनिक की दुकान में कामकाज करते हुए मिले दोनों नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू करते हुए संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों से श्रम कराना पूरी तरह गार कानूनी कार्य है, इसलिए कोई भी दुकानदार, होटल अथवा ढाबा संचालक अपने यहां किसी नाबालिग से कामकाज न कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें