Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsJMS Group of Institutions Organizes Educational Industrial Visit for MBA and BTech Students to Anmol Industries

जेएमएस के छात्रों ने नोएडा कंपनी का शैक्षिक भ्रमण किया

Hapur News - जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स हापुड़ ने एमबीए और बीटेक के छात्रों का अनमोल इंडस्ट्रीज नोएडा में शैक्षिक भ्रमण कराया। इस यात्रा का उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और उद्योग प्रथाओं के बीच का अंतर समझाना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 28 Nov 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स हापुड़ ने एमबीए एवं बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को अनमोल इंडस्ट्रीज नोएडा में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। औद्योगिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया की उद्योग प्रथाओं के बीच अंतर को समझने के लिए छात्र छात्राओं को लाभदायक साबित हुई। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल ने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान सभी छात्र छात्राओं के साथ कंपनी के अधिकारियों के संवाद ने उन्हें टेक्निकल ज्ञान के साथ-साथ भविष्य में अच्छे प्रोफेशनल बनने के लिए जो टिप्स दिए हैं उसके लिए संस्थान का मैनेजमेंट अनमोल इंडस्ट्रीज का आभार प्रकट किया। संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो.सुभाष गौतम ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में अनुभवात्मक शिक्षा एवं एक्सपोजर का ज्ञान जो बड़े पैमाने पर निर्माण कैसे संचालित होता है। उसकी गहरी समझ छात्र छात्राओं को प्रदान करता है। इंडस्ट्रियल विजिट का सफलतापूर्वक भ्रमण करने एवं आयोजन करने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड साक्षी गुप्ता इंजीनियरिंग विभाग की डीन शीबा खालिद का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें