एसीएमओ ने तीन मेडिकल कॉलेजों के फायर उपकरणों को जांचा
Hapur News - -एसीएमओ टीम के साथ पहुंचे, फायर संबंधित व्यवस्थाओं को जांचकर दिए निर्देशदाता। जिले की 31 सड़कों की दुर्दशा काफी खराब पड़ी है। ऐसे में अब इन सड़कों की का
झांसी घटना का संज्ञान लेकर शासन के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जिले में चल रहे तीनों मेडिकल कॉलेजों की फायर संबंधित व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एसीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। झांसी के अस्पताल में आग लगने की घटना हुई है। इसमें 10 बच्चों की मौत हुई है। उक्त घटना के मद्देनजर शासन ने अस्पतालों की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद सीएमओ हापुड़ ने जिले के तीनों मेडिकल कॉलेजों की जांच कराने के लिए टीम बनाई। एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा के नेतृत्व में रविवार को टीम तीनों मेडिकल कॉलेजों में पहुंची। यहां अस्पतालों के बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। बच्चा वार्ड में किस तरह बच्चों को भर्ती किया जा रहा है, यह भी जांच की गई। फायर संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एसीएमओ ने बताया कि तीनों अस्पतालों पर फायर की एनओसी है। फायर संबंधित अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचा गया है। कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
-सिर्फ दो सरकारी अस्पतालों पर फायर की एनओसी
हापुड़। जिला हापुड़ में 37 सरकारी एवं निजी अस्पतालों पर फायर की एनओसी है। जबकि यहां 100 से अधिक अस्पताल है। सरकारी अस्पतालों में जिला अस्पताल समेत दो अस्पतालों पर फायर एनओसी है। अब दोबारा अस्पतालों में दोबारा जांच कराई जायेगी।
-बिना फायर एनओसी के अस्पताल नहीं चलेंगे:सीएमओ
फायर की एनओसी अस्पतालों के पास जरूर होनी चाहिए। अस्पतालों में फायर संबंधित एनओसी की जांच कराई जायेगी। जिले में बिना फायर एनओसी के अस्पताल चलने नहीं दिये जाएंगे।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।