हरियाणा की अप्रत्याशित नतीजों की गति यूपी उपचुनाव दंगल में कायम रहेगी-जयंत चौधरी
दंगल में बोले जयंत---में कराए जाने का हो रहा प्रयास -भारत एख बड़ा केंद्र बन रहा है खेल के आयोजन में, कल एक बड़ा दिल्ली में होने जा रहा हापुड़, वरिष्ठ
संत महात्मा गंगादास स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भारत सरकार 2036 में होने जा रहे ओलम्पिक गेम का आयोजन देश में कराने के प्रयास में जुटी हुई है। जयंत ने कहा कि हरियाणा में अप्रत्याशित जीत की तरह यूपी के उप विधानसभा चुनाव का दंगल भी जीता जाएगा।
मोदी सरकार में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , शिक्षा मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार की दोपहर बाद हापुड़ के कुचेसर चौपला पर आयोजित संत महात्मा दास स्मृति विशाल कुश्ती दंगल में पहुंचे। जयंत चौधरी ने उदघाटन में ओलम्पियाड में गोल्ड विजेता रितिका हुड्डा का दूसरे पहलवान से हाथ मिलवाने के बाद भीड़ को संबोधित किया। जयंत चौधरी ने कहा कि कल से दिल्ली में एक बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट होने जा रहा हैं जिसमें विदेश से भी चैंपियन शामिल होने आ रहे हैं। नवंबर में यूनिवर्सिटी गेम होने जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार 2036 में होने वाले ओलम्पिक गेम का आयोजन भारत में कराए जाने का प्रयास कर रही है। जयंत चौधरी ने कहा कि मेरा मंत्रालय ने पहल की है। एनएसडीसी कमेटी में देवेंद्र झाझरिया को जोड़ा है जबकि प्रीतिपाल मीरापुर ने दो मैडल जीते हैं। उनको एनएसडीसी में एंबेसेडर बनाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान और युवा जानते हैं कि जो देश की पहला खेल विश्वविद्यालय हैं उसको भी प्रधानमंत्री ने दिया है। सरधना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजैक्ट पर काम चल रहा है। जिसको गति दी जाएगी।
जयंत चौधरी ने कहा कि हरियाणा में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं वो ही गति बनी रहेगा। जिस तरह दंगल हो रहा हैं उसी तरह यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर होना वाला चुनाव भी दंगल है। जिसमें जनता की अदालत में जाकर दंगल खेला जाएगा जिसमें हरियाणा वाली गति को कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा संत महात्मा दास 1857 की क्रांति में नाम रहा है। वे गांव देहात के पहले खड़ी बोली के कवि हैं। उत्तर भारत में उनका अच्छा नाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।