शिव महापुराण कथा से एक दिन पहले निकली कलश यात्रा
अक्तूबर तक शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन - प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप रोजाना दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक करेंगे कथा - एक लाख श्रद्धालुओं के कथा में आन
अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा पांच अक्टूबर से नौ अक्तूबर तक हापुड़ बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में श्री शिव महापुराण कथा की जाएगी। कथा से एक दिन पूर्व श्री चंडी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शहर से होते हुए भ्रमण किया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा श्रीचंडी मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा गोल मार्केट, अतरपुरा चौपला, गढ़-दिल्ली रोड, तहसील चौपला, मंशा देवी मंदिर, बुलंदशहर रोड से होते हुए बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में पहुंची। जहां महिलाओं ने अपने कलश को स्थापित किया। वहीं कलश यात्रा के साथ भजन-कीर्तन की डोली और डीजे साथ था। भक्त भजनों पर भावविभोर होते हुए नाचते गाते रहे।
वहीं अब आज शनिवार से अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) श्री शिवमहापुराण कथा करेंगे। यह पांच अक्टूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित होगी। कथा प्रतिदिन पांच से नौ अक्तूबर तक की जाएगी। रोजाना दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा होगी। वहीं कथा के आयोजक कथा को लेकर तैयारी में जुटे रहे। पंडाल लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही पार्किंग व अन्य व्यवस्था भी तेजी से पूरी की जा रही है।
-----------------------------------------
दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही पंडाल में डाला डेरा:
हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार समेत दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही पंडाल में डेरा डाल लिया है। करीब 150 से 200 महिला श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच चुकी है। उनका रहना-सहना पंडाल में ही होगा। इसके अलावा भी कुछ लोगों ने हापुड़ में अपने रिश्तेदारों के घर डेरा डाला है, जो अब पांच दिन तक शिव महापुराण की कथा सुनेंगे।
--------------------------------------------
एक लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान:
जेएमएस कॉलेज में करीब 70 से 80 हजार लोगों के बैठने का पंडाल लगाया गया है। लेकिन लोगों को करीब एक लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसमें हापुड़ के अलावा दूर-दराज के शहरों व राज्यों से लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
----------------------------------------------
वीआईपी पास के लिए मची मारामारी:
कथा स्थल पर वीआईपी लोगों के लिए आयोजक द्वारा वीआईपी पास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में कथा से एक दिन पूर्व वीआईपी पास पाने वाले लोगों में आपाधापी मची रही। कथा आयोजकों से लोगों ने वीआईपी पास की डिमांड की। कुछ लोगों को वीआईपी पास मिले, जबकि कुछ लोगों ने नहीं मिले। ऐसे में जिन लोगों को पास नहीं मिले, वह नाखुश नजर आए।
जेएमएस कॉलेज ने उठाए हाथ--
महाशिवपुराण की कथा को लेकर जेएमएस कॉलेज ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि कथा हमारे प्रांगण में नहीं हो रही है। पास में ही कथा के आयोजक रितू चौधरी ने कुछ किसानों के खेत लिए हैं। हमारे कॉलेज में कथा वाचक के रुकने का इंतजाम किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।