हापुड़ : कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को मिली कथा की अनुमति
Hapur News - हापुड़ में 5 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कर रही है। कलश यात्रा श्री चंडी मंदिर...
हापुड़। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा पांच अक्तूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में श्री शिव महापुराण कथा होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कथा की अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को श्री चंडी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा तहसील चौपला, मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड होते हुए बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पहुंची। वहीं, कथा के आयोजक कथा की तैयारी में जुटे हुए हैं। पंडाल लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पार्किंग और अन्य व्यवस्था भी तेजी से पूरी की जा रही है। कथा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।