महाशिवपुराण कल से होगी शुरू, एसपी ने किया कथा स्थल का निरीक्षण
Hapur News - कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर तैयारी हुई तेज किया कथा स्थल का निरीक्षण 5 अक्टूबर से जेएमएस कालेज में होगी श्री शिव महापुराण लाखों लोगों के पहु
अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा पांच अक्टूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में श्री शिव महापुराण कथा की जाएगी। कथा को लेकर तेजी से तैयारी पूरी की जा रही है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गुरुवार को कथा स्थल का निरीक्षण किया। कथा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था तेजी से की जा रही है। अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) श्री शिवमहापुराण कथा पांच अक्टूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में करेंगे। कथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पांच अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक प्रतिदिन होगी। चार अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर, तहसील चौपला, मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड होते हुए बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में विश्राम करेगी।
वहीं कथा के आयोजक कथा को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। पंडाल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही पार्किंग व अन्य व्यवस्था भी तेजी से पूरी की जा रही है। कथान में अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों लोगों पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर भी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। गुरुवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह भी पुलिस टीम के साथ कथा स्थल पर पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।