Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsInternational Storyteller Pradeep Mishra Devotion to Lord Shiva Brings Happiness

सात दिन की बजाए पांच दिन में हापुड़ में भरेंगे गागर में सागर: प्रदीप मिश्रा

Hapur News - महाशिवपुराण:::::::कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण कथा के पहले दिन जेएमएस में कहीं कथा - भगवान शिव के भजनों पर भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर किया न

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 5 Oct 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव की अराधना करने वाले भक्त कभी भी दुखी नहीं होते है। भगवान भोलेनाथ हर भक्त की सुनते है। भोले की भक्ति में शक्ति होती है। इसलिए वह कभी भी किसी भी भक्त की किस्मत पलट सकते है। बस भक्तों को भगवान शिव पर विश्वास करना चाहिए और रोजाना उनकी अराधना करनी चाहिए। वह शनिवार को हापुड़ बाईपास स्थित जेएमएस कॉलेज में शिव महापुराण कथा के पहले दिन कथा करते हुए बोल रहे थे।

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि युद्धिष्ठर ने देव ऋषि नारद से पूछा कि आप क्यों आए हो। देव ऋषि नारद ने राजा युद्धिष्ठर से कहा कि तुम्हारे पिताजी से मैं मिला तो वह बहुत दुखी थे। क्योंकि उन्होंने प्रण किया था कि मैं पृथ्वी पर राजऋषि यज्ञ करूंगा, उससे पहले ही मेरे प्राण चले गए। अब मुझे इसी बात का दुख है कि जो मैं नहीं कर पाया वह मेरी संतान उस राजऋषि यज्ञ को करें। यह मेरे मन का भाव उत्पन्न हुआ। यह सब बाते पाडंवों के पिता वैकुंठ में बैठकर सोच रहे थे।

उन्होंने कहा कि दक्ष प्रजापति के यज्ञ में भगवान शिव के नहीं पहुंचने पर यज्ञ खंडित हो गया। भगवान शंकर के मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाने नहीं जाते है तो शिव के मंदिर में जल चढ़ाने वाले के मुख के दर्शन होने मात्र से एक अश्वमेघ यज्ञ और राजऋषि यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस यज्ञ को भगवान शिव का कोई भक्त ही पूर्ण करा सकता है। वहीं अंत में भक्तों ने कथा व्यास की आरती की। इसमें गुलटू प्रधान, रितिक गोयल, पूजा अग्रवाल, जतिन, राहुल, पुनित, रितिक त्यागी, सुधीर गोयल, हर्षदीप त्यागी, हेमराज त्यागी, मनीष मक्खन, रवि गर्ग आदि शामिल रहे।

---------------------------------------------

धीमा बजाओ भालेनाथ डमरू, धीमा बजाओ भोलेनाथ पर झूमे भक्त:

कथा के बीच में धीमा बजाओ भालेनाथ डमरू, धीमा बजाओ भोलेनाथ और श्रीमन नारायण-नारायण हरि-हरि भजन पर भक्त भावविभोर हो गए। उन्होंने मंत्रनुग्ध होकर पंडाल में ही नृत्य किया। इस दौरान कई लोगों की आंखों से आसू झलक पड़े।

-------------------------------------------------

दूसरे शहरों से कड़ी धूप में पैदल चलकर कथा स्थल पहुंची महिलाएं:

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के भक्तों का हौंसला देखते ही बन रहा था। गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर, धूम दादरी समेत दूसरे शहरों से भी मलिाएं कड़ी धूप में नंगे पैर शिव बाबा का झंडा लेकर कथा स्थल पर पहुंची। प्रदीप मिश्रा ने उन महिलाओं को मंच पर भी आमन्त्रित किया और उनकी चिठ्ठी भी भक्तों को पढ़कर सुनाई।

-------------------------------------------------

पंडाल में नहीं मिली जगह तो धूप में बैठकर ही सुनी कथा:

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने जेएमएस कॉलेज में शिव महापुराण की पहले दिन कथा कहीं। इस दौरान भक्तों का पंडाल में तांता उमड़ पड़ा। ऐसे में कथा स्थल छोटा पड़ गया, ऐसे में भक्तों को कड़ी धूप में बैठकर कथा सुननी पड़ी। तेज धूप में भी भक्तों का हौसला कम नहीं हुआ।

--------------------------------------------------

कई किलोमीटर का हाईवे-09 पर लगा जाम:

कथा समापन के बाद श्रद्धालु पंडाल से निकलकर अपने गंतव्य को रवाना होने के लिए निकले तो हाईवे-09 पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। ऐसे में चंद मिनटों की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गए। वहीं जाम खुलवाने में यातायात पुलिस के हाथ पैर भी फूल गए। उधर भक्तों की भीड़ इस कदर थी कि कथा स्थल की पार्किग में भी वाहन खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल पाया। ऐसे में कथा सुनने वाले लोगों को हाईवे किनारे ही वाहन खड़े करने पड़े।

--------------------------------------------------

आईजी-एसपी समेत आला अधिकारियों ने डाला डेरा:

आईजी निकिता झा, एसपी ज्ञानेंजय सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी कथा स्थल पर डटे रहे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल को कथा स्थल के आसपास व परिसर में लगाया गया, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें