Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Inter-College Weightlifting and Bodybuilding Competition Inaugurated at SSV PG College

57 किलो वर्ग में एमएमएच कॉलेज की आकांक्षा अव्वल

-एसएसवी कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय भारत्तोलन शक्तितोलन प्रतियोगिता का उद्घाटनमहाविद्यालयीय भारत्तोलन शक्तितोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन -कई

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 16 Nov 2024 11:43 PM
share Share

एसएसवी पीजी कॉलेज में शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय भारत्तोलन शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसमें अनेक खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी,सदस्य एवं प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह एवं कीड़ा प्रभारी डॉ.सुदर्शन त्यागी ने संयुक्त रुप से श्रीराम भक्त हनुमान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रबंध समिति के सचिव अमित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। भारततोलन प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में 47 किलोग्राम वर्ग में अंशिका सीपीटी कॉलेज मुरादनगर ने प्रथम स्थान, सलोनी एवं कोमल ने क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

52 किलो वर्ग में कशिश एमएम कॉलेज मोदीनगर से प्रथम, दीक्षा एव कु.मोनू ने दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। 57 किलो वर्ग में आकांक्षा एमएमएच कॉलेज से प्रथम, हिमांशु और कंचन ने क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। वहीं, 63 किलो वर्ग में पायल डीजे कॉलेज बड़ोत प्रथम स्थान पर, सपना एवं कविता क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 69 किलो वर्ग में कामिनी प्रथम, गोल्डी, नंदिनी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 84 किलो वर्ग में दीक्षा ने बाजीमारी। इस दौरान डॉ.आरके शर्मा, डॉ.नवनीत कुमार, डॉ.जीके शर्मा, डॉ.दिलशाद अहमद, सचिन कुमार,राजेंद्र, निशांत, मोहित, संदीप, श्याम सुंदर, पर्यवेक्षक डॉ.दीपक मौर्य, विवि क्रीड़ा प्रभारी डॉ.गुलाब सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें