Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsInspection of Textile Center and Industrial Area by Hapur Pilkhuwa Authority Vice President

एचपीडीए के वीसी ने किया टैक्सटाइल सेंटर योजना का निरीक्षण

Hapur News - इंडस्ट्रियल एरिया का भी किया निरीक्षण एचपीडीए के वीसी ने किया टैक्सटाइल सेंटर योजना का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 24 Sep 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने टैक्सटाइल सेन्टर योजना एवं पिलखुवा के खेड़ा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने टैक्सटाइल सेंटर योजना में पुलिस चौकी के पास मुख्य मार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर काफी तीव्र तथा बड़ा है। जिस पर उन्होंने स्पीड ब्रेकर का स्लोप ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। टैक्सटाइल सेंटर योजना में सी.ई.टी.पी. के सम्मुख व्यवसायिक भूखण्ड़ पर वर्षा का पानी जमा मिला। जिसमें मच्छर पैदा होने के कारण बामारियां पैदा होने की भी आशंका है। इस पर संबंधित अधिकारियों को तीन दिन में पानी की निकासी के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। खेड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित फर्नेस रोड़ का निरीक्षण किया गया। सड़क की स्थिति काफी खराब मिला। जिसे समग्र विकास योजना के अन्तर्गत बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी एवं प्राधिकरण के अनेक अवर अभियंता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें