Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Women Celebrate Military Success Against Pakistan on Mother s Day

महिलाएं बोली प्रचंड प्रहार से पाक पस्त

Hapur News - फोटो---26सजा -हमारे बेटों ने पाकिस्तान को दिखा दिया भारत देश का दम हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता भारत-पाक के बीच 6 मई से चल रहे आप्रेशन सिंदूर की कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
महिलाएं बोली प्रचंड प्रहार से पाक पस्त

भारत-पाक के बीच 6 मई से चल रहे आप्रेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद युद्ध को रोक दिए जाने का मदर्स डे पर महिलाओं ने स्वागत किया है। महिलाओं ने कहा कि बेटों ने भारतीय सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देकर अपनी ताकत का अहसास कराया है। आतंकियों द्वारा पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना के आप्रेशन सिंदूर को लेकर महिलाएं खुश है। लगातार पाकिस्तान की सेना द्वारा की जा रही हिमाकत पर वे माएं प्रार्था कर रही थी जिनके बेटे भारतीय सेना में तैनात है। हापुड़ के कई बेटे पाक सीमा पर युद्ध में भी शामिल है।

जिसको लेकर मां अपने बेटों की सालमती के साथ साथ भारत की जीत की दुआ कर रही थी। दोपहर तक हापुड़ में रहने वाली महिलाएं कह रही थी भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उसको चौतरफा पस्त कर दिया है। हमको पाकिस्तान को यह जवाब देना था कि भारत कोई कमजोर नहीं जो तुम्हारे आतंकी हमलों का जवाब नहीं दे सकता। महिलाएं बोली भारत ने दिखाया दम-- महिलाओं ने कहा कि भारतीय सेना ने जो कर दिया वह दुनिया देख रही है। पाकिस्तान के हो रहे हमलों को हवा में ही खत्म करके बता दिया कि आज वो भारत नहीं जो पैदल युद्ध राइफल से कर रहा था। आज वो भारत है जो अपने घर बैठकर ही पूरे पाकिस्तान को घंटों में घेर लेगा। सेना के प्रचंड प्रहार से पाक पस्त हो गया है। पाकिस्तान ने ही आग्रह करके युद्ध बंदी का प्रयास किया होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें