Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Farmers Union Protests Against Pakistan and Terrorism

पाकिस्तान की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला

Hapur News - भाकियू (लोकहित) ने की आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगकिस्तान की शव यात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी की। तहसील चौपला पर पाकिस्तान और आतंकवाद क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला

भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की शव यात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी की। तहसील चौपला पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के पदाधिकारी और सदस्य नगर पालिका में एकत्र हुए और आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पाकिस्तान की शव यात्रा लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील चौपला पर पहुंचे। जहां पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका । किसान नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने कहा कि हिंदुस्तान का हिंदू और मुसलमान पाकिस्तान और आतंकवादियों के मनसूबो को कभी भी पूरा नहीं होने देगा। पाकिस्तान चाहता है हिंदुस्तान और कश्मीर के बीच में नफ़रत की खाई गहरी हो जाए, जो रिश्ता कश्मीर और हिंदुस्तान का पिछले दिनों में ख़ूबसूरत हुआ है । पाकिस्तान को वह रिश्ता बर्दाश्त नहीं हुआ । इसलिए धर्म और नाम पूछ-पूछ कर पर्यटको की हत्या की गई। आतंकवादीयों के इरादे हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमान के बीच में नफ़रत की खाई खोदना है । लेकिन हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू और मुसलमान आतंकवादियों के मनसुबो को बहुत अच्छे से समझते हैं । उनके इरादों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र बाना ने कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर कपिल मावी, अंशुल बैसला,शादाब चौधरी,शोजिब प्रधान,नीरज मावी,अंकुर चौधरी,पिंटू प्रधान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें