डीएपी घटतौली पर भाकियू अराजनैतिक का अल्टीमेटम
Hapur News - -कृषि विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठकर निभाते हैं औपचारिकता डीएपी घटतौली पर भाकियू अराजनैतिक का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कॉपरेटिव सोसायटी बक्सर पर डीएपी में घटतौली का आरोप लगाकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार से मुलाकात कर घटतौली की शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ घटतौली को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा कि डीएपी का 45 किलो का कट्टा करीब 1400 रूपए है। ऐसे में किसानों को डीएपी की खरीद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा डीएपी में घटतौली कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोऑपरेटिव सोसाइटी बक्सर में डीएपी में घटतौली की जा रही है।
इस विषय में एसडीएम से मुलाकात की थी। उन्हें बक्सर सोसाइटी में चार अप्रैल को डीएपी कट्टों में 3 किलो व 2 किलो या 4 किलो वजन कम पाए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिले में 36 कोऑपरेटिव सोसाइटी हैं और खाद की बिक्री बहुत है। अब से पहले किसी भी खाद बिक्री पर वजन की कोई जांच नहीं हुई, अगर जांच हुई होती तो यह शोषण नहीं होता।
उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसान हित में जांच टीम बनाकर घटतौली के घोटालों को उजागर कर कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस मौके पर राधेलाल त्यागी, राजवीर भाटी, मोनू त्यागी, अनिल हूण, नरेश नागर, मनोज तोमर, संजय त्यागी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।