Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Farmers Union Demands Justice in Alleged Murder of Salesman

सेल्समैन की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Hapur News - भाकियू ने पंचायत कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपसंख्या 27 फोटो परिचय : धौलाना में शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन की मौत के मामले में न्याय की मांग करते भाकिय

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में पिछले दिनों कपूरपुर थाना क्षेत्र में शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन की मौत को लेकर चर्चा की गई। जिसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है, जबकि सेल्समैन की हत्या की गई है। जल्द ही पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है। भाकियू (टिकैत) के मेरठ मंडल के महासचिव भवेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 21 दिसंबर को ग्राम डहाना के रहने वाले मोनू उर्फ मुनेंद्र का शव सपनावत में मिला था। इसके बाद से ही मृतक के परिजन की हत्या की आशंका जाता रहे थे। लेकिन इसके बावजूद पुलिस हत्या को दुर्घटना बताती रही। पंचायत में आरोप लगाया गया कि पुलिस ने अपराधियों के साथ साज करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवा दिया। जबकि मोनू के गले और सिर पर चोट के निशान थे।

उन्होंने कहा कि एेसा ही एक मामला लखनऊ में हुआ था। परिजन ने हत्या का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए पुलिस की कहानी की पोल खोल दी । पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है ।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन शर्मा ,ग्राम अध्यक्ष नंदपुर रामकुमार शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद ,भारत राणा, प्रेमपाल सिंह ,शीशपाल सिंह ,जगदीश सिंह ,रतन पाल सिंह ,कुशल पाल सिंह ,प्रेमवीर सिंह, प्रेम सुंदर सिंह ,सुरेश सिंह ,प्रदीप सिंह, प्रदीप कुमार ,भानु सिंह ,राजीव सिसोदिया ,विक्रम सिंह ,रिंकू राणा ,संजय प्रधान ,रविंद्र शर्मा ,आकाश सिंह ,उमेश देवी, ज्योति देवी, कमला देवी दीपा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें